ग्वालियर: गर्लफ्रेंड को गोली मार कर खुद को भी मार दी गोली, मौत |Gwalior| |MP|

2022-05-17 79

Gwalior| ग्वालियर में सोमवार यानि 16 मई को हुए गोलीकांड के आरोपी प्रेमी ने सुसाइड कर लिया...आरोपी ने देर रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली...आरोपी का शव मेला ग्राउंड के पीछे खाली मैदान में मिला... पुलिस को मौके से एक बाइक,एक पिस्टल और कारतूस मिले हैं...दरअसल प्रेमी, प्रेमिका की शादी होने से नाराज था...मुरार में रहने वाला आरोपी गिर्राज पास ही रहने वाली साक्षी से शादी करना चाहता था...लेकिन उसके घरवाले तैयार नहीं थे...आरोपी ने साक्षी पर शादी से इंकार करने का दबाव भी बनाया लेकिन साक्षी नहीं मानी इस पर गिर्राज ने सब्जी लेकर लौट रही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी...

Videos similaires